माँ ! तेरी ममता
प्रेरणा है,
मेरे सृजन की,
जीने की |
निरर्थक संसार होता अगर,
अर्थ न प्राप्त होता
जीवन का, शक्ति
न प्राप्त होती
प्रेरणा से तेरी |
भयावह क्षणों में,
उदास दिनों, खामोश
रातों में,
मेरा धैर्य बढाती है,
माँ! तेरी ममता |
प्रेरणा है,
मेरे सृजन की,
जीने की |
निरर्थक संसार होता अगर,
अर्थ न प्राप्त होता
जीवन का, शक्ति
न प्राप्त होती
प्रेरणा से तेरी |
भयावह क्षणों में,
उदास दिनों, खामोश
रातों में,
मेरा धैर्य बढाती है,
माँ! तेरी ममता |
No comments:
Post a Comment