प्रगति पथ पर बढ़ते जाओ
ज्ञान की ज्योत जलाते जाओ |
विश्व ये घर है कहीं भी रहो
अपने वतन को भूल न जाओ
सत्य वचन का साथ निभाओ
ज्ञान की ज्योत---
हम हैं सभी के सब भाई- भाई
जीवन का लक्ष हो सबकी भलाई
सारे जहाँ संग खुशियाँ मनाओ
ज्ञान की ज्योत जलाते जाओ |